रांची, सितम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर शनिवार की सुबह लगभग पौने आठ बजे एक शीतल छाया नामक यात्री बस (जेएच 01 डीजी 7979) ने ऑटो (जेएच 01 बीआर 5134) को टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो छतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे टेम्पो को निकाला। खूंटी थाना की पुलिस द्वारा बस को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बस का चालक बस को लेकर रांची की ओर चला गया। गनीमत रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी। यदि ऑटो में सवारी होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बस के टक्कर से टेम्पो का शीशा भी चकनाचूर हो गया, जबकि चालक को भी हल्की चोट आई। स्थानीय लोगों ने कहा कि बस चालकों द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके में भी काफी तेजी से बसों का परिचालन किया जाता है। विरोध करने पर दबंगई भी दिखाई जाती है। लोगों ने जिला प्रशासन से नए बस स्टैंड को जल्द चालू...