नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी के समीप बुधवार को बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े आइसक्रीम विक्रेता को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेक्टर-142 थाने की पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुमित कुमार अपनी आइसक्रीम की ठेली के पास सड़क किनारे खड़े थे। एक बस चालक ने सुमित को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक शराब के नशे में था। इस दुर्घटना में सुमित को सिर, पैर और पेट पर गंभीर चोटें आईं। एक निजी अस्पताल में सुमित का इलाज चल रहा है। सुमित के भाई अंकित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। अंकित का कहना है कि आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित ने भाई के इलाज के लिए आर्थिक मदद की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...