रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। महाकुंभ के लिए रांची से प्रयागराज गईं बसों के नहीं लौटने से बस संचालकों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। वहां से बसे आने के बाद ही यहां से बसें छूट रहीं हैं। इससे संचालकों पर दबाव बढ़ गया है। कुछ ट्रैवल्स एजेंट बसों के नहीं आने के कारण यात्रियों को टिकट भी लौटा रहे हैं। बस सेवाओं के मार्ग में होने के कारण प्रयागराज जानेवाली बसों के संचालकों ने चार फरवरी तक बुकिंग भी बंद कर दी है। स्थिति के बारे में पूछने पर कोहिनूर ट्रैवल्स के एजेंट ने बताया कि उनकी अधिकांश बसें प्रयागराज से लौटी नहीं हैं। एक दिन पहले गई बसें राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने के कारण फंसी है। अभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम है। इन मार्गों को खाली कराने का प्रयास कर वाहनों को निकाला जा रहा है। स्थिति में सुधार होते ही बसों का प...