मऊ, जनवरी 16 -- इंदारा, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के मझवारा-अलीनगर शहीद मार्ग इंदारा रेलवे पश्चिमी क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह बस नहीं रोकने पर मनबढ़ युवकों ने निजी बस कंडक्टर की जमकर धुनाई कर दिये। इसमें बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोपागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होता रहा। प्राइवेट बस कोपागंज से मधुबन, मऊ, दोहरीघाट आदि स्थानों की ओर जाती है। नित्य की भांति शुक्रवार की सुबह प्राइवेट बस गंतव्य के लिये जा रही थी, इसी दौरान कुछ मनबढ़ युवकों ने शहीद मार्ग इंदारा रेलवे पश्चिमी क्रासिंग के पास बस रोकने का इशारा किया। इस बीच बस नहीं रुकने पर मनबढ़ लड़कों ने जबरदस्ती बस को रुकवा लिया। देखते ही देखते मनबढ़ों ने निजी बस क...