देहरादून, जून 20 -- मॉनसून के इंतजार में बैठे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग ने गुड न्यूज देते हुए बताया कि मॉनसून के अगले दो दिन (22-23 जून तक) में उत्तराखंड पहुंचने के आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही टिहरी और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक,प्रदेश में शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में अनेक स्थानों पर बारिश होगी। वहीं अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। अभी तक उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में प्री-मानसून बारिश सामान्य से कुछ अधिक हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून उत्तराखंड पहुंचने तक अगले दो दिन में राज्...