रांची, अक्टूबर 22 -- राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में अगले तीन दिनों में बदलाव देखने को मिल सकता है। सुबह की धुंध के साथ 23 अक्तूबर से आसमान पर बादलों के छाने के आसार हैं। 25 से 27 अक्तूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार,24 के बाद राज्य के गुमला,खूंटी,सिमडेगा जिलों के अलावा कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं,25 अक्तूबर से पूरे राज्य में बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार,अंडमान के दक्षिण समुद्र और बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ एक अपर साईक्लोनिक सर्कुलेशन मंगलवार को एक निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो चुका है। यह उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर गतिशील है। अगले 48 घंटों के दौरान इस स...