मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बिना सहमति बस को दूसरे राज्य में ले जाने की तैयारी पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर उन्होंने मुख्य निर्वाचान आयोग को सोमवार को पत्र लिखा है। कहा है कि समस्तीपुर डीटीओ ने चुनाव कार्य के लिए बस अधिगृहित किया था। चुनाव के बाद उसे पुन: मधुबनी भेज दिया। अब उससे अर्द्धसैनिक बलों को दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी है, जो न्याय उचित नहीं है। इस दौरान परिवहन पदाधिकारी डीजल, चालक व स्टॉफ खर्च, टोल टैक्स, परमिट आदि की व्यवस्था कराए। इधर, उन्होंने कहा कि यह हर चुनाव के दौरान इस प्रकार की समस्या आती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...