अररिया, मई 6 -- जोगबनी हि प्र । सोमवार को कोशी प्रदेश के पहाड़ी रास्ते भोजपुर का रही बस धनकुट्टा के गोठगांव में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला यात्री की मौत हुई है । धनकुट्टा प्रहरी का प्रवक्ता व डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया मृतक महिला का पहचान धनकुट्टा वार्ड 6 निवासी 73 वर्षीय कृष्ण कुमारी राई के रूप में हुई है । इस दुर्घटना ने तीन यात्री गंभीररूप से घायल हुए है जिसमें बस चालक धरान निवासी रुद्र तमांग उम्र 51 वर्ष, भोजपुर का 80 वर्षीय गंगा सपकोटा,भोजपुर का ही 24 वर्षीय रुबीना बराईली जिसका इलाज बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान तथा धनकुटा के अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि तेज गति से जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो सड़क के पचास मीटर नीचे जा गिड़ा। सामान्य चोट वाले यात्री का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्...