रुद्रप्रयाग, जून 28 -- बीती 26 जून को बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर में हुई बस दुर्घटना में लापता चल रहे यात्रियों की खोजबीन का तीसरे दिन भी जारी रही। सर्च एवं रेस्क्यू टीम को श्रीनगर के कीर्तिनगर के पास डैम साइट में शव बरामद हुआ है। जबकि 7 लापता यात्रियों की खोजबीन का काम जारी है। शनिवार सुबह बस दुर्घटना में लापता चल रहे लोगों की खोजबीन के लिए सुबह से ही टीमें मुस्तैद रहीं। जिला पुलिस, फायर सर्विस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घोलतीर दुर्घटनास्थल से लेकर श्रीनगर तक के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की गई। दूसरी ओर वॉचरों द्वारा भी लगातार खोजबीन की गई। रेस्क्यू टीम को श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में अलकनन्दा नदी में एक शव बरामद हुआ। जिसे जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा नदी से निकलव...