लखनऊ, सितम्बर 24 -- बिजनौर के दरोगा खेड़ा में मंगलवार रात चालक की लापरवाही से प्राइवेट बस में पीछे से आ रही कार घुस गई। हादसे में कार सवार नेपाल निवासी आठ लोग घायल हो गए। घायलों में सात वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। नेपाल के नरेंद्र खत्री मंगलवार शाम अर्टिगा कार से परिचित दीपक (35), उनकी पत्नी कृष्णा (32), पूनम (7), विशाल कामी, विरास कामी, अश्वका कामी और माहेश्वरी के साथ बेंगलुरु जा रहे था। बिजनौर के दरोगा खेड़ा में ओवर ब्रिज पार करते ही आगे चल रही बस को चालक ने अचानक किसान पथ पर चढ़ने वाले रास्ते पर मोड़ दिया। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर बस में टकरा गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं, डॉक्टरों ने पूनम को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर एसएन महाद...