नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- शराब लिवर को नुकसान पहुंचाती है, यह जानते हुए भी लोग नहीं छोड़ पाते। पीने वाला तरह-तरह के लॉजिक देता है। कभी खुशी का बहाना तो कभी गम का। खैर इंदौर के लिवर स्पेशलिस्ट के पास एक शख्स पहुंचा। उसने बताया कि डेली कितनी शराब पीता है जिसे देखकर डॉक्टर चौंक गए। डॉक्टर विनीत गौतम ने मरीज से बातचीत का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसे 13 मिलियन लोग देख चुके हैं। डॉक्टर ने यह भी कहा कि शराब की कोई सेफ लिमिट नहीं होती और बताया कि एक हफ्ते में कितनी पिएं कि डैमेज कम हो।डॉक्टर ने बताई मैक्सिमम लिमिट वीडियो में डॉक्टर बोलते हैं, 'डेली एक क्वॉटर लेते थे, बस? डेली एक क्वॉटर बस थोड़े ही होता है। डेली अल्कोहल लेना वो भी एक क्वॉटर, ये हैवी अल्कोहल होता है 190 एमएल।' आपको पता है एक वीक में आप कितना अल्कोहल ले सकते हैं? ...