गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-48 स्थित बस डिपो के निर्माण के बिल में करीब 35 लाख रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की निरीक्षण एवं निगरानी शाखा ने इस गड़बड़ी को पकड़ा है। जीएमडीए की तरफ से सेक्टर-48 में करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से बस डिपो का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस बस डिपो के निर्माण को इस साल दिसंबर माह तक पूरा करवाने का लक्ष्य है। ठेकेदार कंपनी ने जीएमडीए में लगाए गए बिल में सरियों के दाम पुराने एचएसआर (हरियाणा शेड्यूल रेट्स) के तहत लगा दिए। खास बात यह रही कि एफटी, उपमंडल अधिकारी और कार्यकारी अभियंता ने इस बिल को मंजूर कर दिया। ठेकेदार को बिल की पेमेंट करने से पहले फाइल पर निरीक्षण एवं निगरानी शाखा की मंजूरी ली जाती है। बिल की यह फाइल जब इस शाखा के पास जा...