आगरा, मई 29 -- जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को यातायात प्रभारी ने यातायात कार्यालय में वाहन चालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को सड़क पर चलते समय और अक्सर फुटपाथ पर रुकते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। गुरुवार को यातायात प्रभारी लक्ष्यमण सिंह ने यातायात कार्यालय में बस यूनियन, ट्रक एसोसिएशन, ऑटो संगठन के विभिन्न पदाधिकारी व वाहन चालकों के साथ जनपदीय यातायात व्यवस्था को लेकर गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे बस ट्रक या अन्य वाहन खड़ा न करें। सड़क पर वाहन खड़ा होने की स्थिति में पीछे से आने वाले वाहनों से दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। प्रभारी यातायात ने गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों को यातायात नियमों के बारे ...