सोनभद्र, अप्रैल 26 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप शुक्रवार की देर रात रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से हादसे में शामिल वाहनों को सड़क के किनारे करवाया और हादसे की वजह से लगे जाम को कड़ी मशक्कत के बाद समाप्त कराया। पिपरी थाना प्रभारी नागेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात अनपरा की ओर से आ रही एक रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिससे बस में सवार आधार दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दुर्घटना के कारण मौके पर लंबा जाम भी लग गया हादसे की सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने क्रेन की सहायता से हादसे में शामिल वाहनों को एक किनारे करवा...