रामगढ़, सितम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ समाहरणालय के पास बीते सोमवार को यात्री बस व ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में गंभीर रुप से घायल गोला पाठक टोला निवासी अधिवक्ता अरविन्द कुमार पाठक उर्फ़ बबलू 57 वर्ष पिता स्व सुदर्शन पाठक का मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। अधिवक्ता अरविन्द पाठक प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को गोला से उक्त बस से रामगढ़ समाहरणालय जा रहे थे। उक्त दुर्घटना में बस और ट्रक के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल यात्रियों को रामगढ़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां बोकारो की एक महिला की मौत हो गयी। वहीं घायल अरविन्द के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के गुरुनानक हॉस्पिटल में भर्ती ...