मिर्जापुर, मई 29 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-औराई मार्ग पर शेष डड़ीया गांव के पास बुधवार रात करीब 2:00 बजे ट्रक बस व डीसीएम की टक्कर में एक सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार रात 2:00 बजे औराई की तरफ से मिर्जापुर की तरफ जा रहे ट्रक और बस जैसे ही शेष डड़ीया गांव के पास पहुंचे, ट्रक चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस ट्रक में पीछे से भिड़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक और खलासी ट्रक ड्राइवर को रोककर विवाद करने लगे। सूचना पर पिकेट पर तैनात सिपाही पद्माकर सिंह और बस मालिक संदीप यादव, जीत लाल यादव मौके पर पहुंचकर बातचीत कर ही रहे थे। इसी बीच औराई की तरफ स...