बस्ती, अगस्त 18 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस चौकी हड़िया क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर स्थित एक ढाबे के सामने सड़क पर खंडे ट्रक में बस ने ठोकर मार दिया, जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भेजवाया। रविवार की सुबह में गोरखपुर-लखनऊ लेन पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से एक प्राइवेट बस ने ठोकर मार दी। टक्कर इतजी तेज था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय ट्रक के समीप स्थित बाडी मेकर की दुकान पर काम कर रहे भीम (27) पुत्र राम निवास निवासी डारीडिहा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक को चौकी प्रभारी संजय कुमार ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भेजवाया। घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल ...