पटना, अगस्त 24 -- राज्य के बस, ट्रक और ऑटो रिक्शा मालिकों ने 25 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल और चक्का जाम आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की। इससे पहले अपनी समस्याओं को लेकर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल डीजीपी, एडीजी (यातायात) और राज्य परिवहन आयुक्त से मिला। पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से वाहन मालिकों को अनावश्यक परेशान किए जाने की जानकारी दी। फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा, चार पहिया वाहन और बाइक सवारों से भी पुलिसकर्मी अनावश्यक फोटो खींचकर जुर्माना वसूल रहे हैं। आरटीए में परमिट नवीकरण कराने में छह माह लग रहा है। पैसा देने पर भी वाहन मालिकों से जुर्माना लिया जा रहा है। इसे अविलंब समाप्त किया जाना चाह...