बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली के क्योटरा तिराहे में टूरिस्ट बस चालक व क्लीनर से मारपीट में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बस मालिक बिसंडा निवासी दीपक सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शनिवार को सुबह दस बजे क्योटरा तिराहे में बस पर सवार रणधीर सिंह पुत्र शिवकरन निवासी रेहुटा (पैलानी) ने अपने तीन साथी फतेहपुर के गुगौली निवासी अंकित सिंह पुत्र ज्ञान सिंहलकी पुत्र शिवभूषण, नितेश कुमार निवासी रेहुटा ने बिना किसी बात के चालक धर्मेंद्र सिंह (लुकतरा) व क्लीनर मुन्ना निवासी पतवन को हॉकी व डंडे से दौड़ाकर पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...