लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। रोडवेज में संविदा पर बस चालकों के लिए निकली 120 भर्तियों के प्रति बेरोजगारों में उत्साह नजर नहीं आया। चालकों की भर्ती के लिए रोडवेज की तरफ से सोमवार को कमता बस स्टेशन पर लगाए गए रोजगार मेला में मात्र 25 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इसमें से भी दो अनुपयुक्त पाए गए और एक प्रथम चालक टेस्ट के दौरान नहीं आया। रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र की तरफ से संविदा बस चालकों के लिए रोजगार मेला कमता बस स्टेशन पर दो दिन के लिए लगाया गया है। पहले दिन सोमवार को आए 25 अभ्यर्थियों में अभिलेखों के सत्यापन में दो के अभिलेख अनुपयुक्त पाए गए। शेष 23 के अभिलेख सही पाए जाने पर उन्हें प्रथम चालक टेस्ट के लिए बुलाया गया। इस दौरान एक अभ्यर्थी नहीं आया। सभी 22 प्रथम चालक टेस्ट में सफल रहे। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दूसरे चालक टेस्ट के लिए का...