मऊ, मई 25 -- मऊ, संवाददाता। आजमगढ़-मऊ मार्ग स्थित केरमा के पास आजमगढ़ परिक्षेत्र के यातायात निरीक्षक जसवंत सिंह और राम विजय सिंह की टीम ने लगभग 17 विभिन्न परिवहन निगम डिपो की बसों की जांच की। जांच के दौरान कई रोडवेज बस के चालक वर्दी में नहीं होने पर उन्हें चेतावनी दी। अगर दोबारा वाहन चलाते समय वर्दी में नहीं दिखाई दिए तो जुर्माना वसूला जाएगा। कुछ बसों में साफ सफाई भी बेहतर थी। जिस पर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि डिपो से बस निकालते समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। जांच के दौरान यातायात निरीक्षक ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि या त्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही बसों को साफ रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...