अमरोहा, दिसम्बर 6 -- शुक्रवार सुबह हाईवे पर हुए हादसे के मामले में पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बस चालक की तहरीर पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे। इसी कारण पीछे से आ रही रोडवेज बस उससे टकरा गई थी। हादसे में बस चालक व परिचालक गंभीर घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक गांव नगलिया निवासी प्रह्लाद सिंह अमरोहा डिपो में परिचालक हैं। शुक्रवार तड़के वह दिल्ली से मुरादाबाद जा रही अमरोहा रोडवेज डिपो की बस में ड्यूटी पर थे। बस को चालक किरनपाल सिंह चला रहे थे। बस जब डिडौली क्षेत्र के राजाजी ढाबे के पास पहुंची थी तब आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे। साइड लेते समय बस ट्रक में जा भिड़ी थी, जिससे चालक व परिचालक घायल हो गए थे।...