रांची, मई 25 -- रांची, संवाददाता। बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और पटेल चौक बस डिपो में रविवार को बस चालक कल्याण संघ (ड्राइवर यूनियन) की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। नेतृत्व राणा बजरंगी सिंह ने किया। उन्होंने बस चालकों को यूनियन से जुड़ने के फायदे बताए और नशा मुक्ति का संदेश दिया। ड्राइवरों को बताया कि नशा न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि वे नशा से दूर रहें और संघ से जुड़कर अपने अधिकारों की रक्षा करें। सभी ने संघ के प्रयासों की सराहना की और एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विश्वनाथ मिश्रा, मो मफुज, संजू चौहान, संतोष मुंडा, सुभाष तिवारी, मो इवरार, प्रेम हेमरेज, अब्दुल करीम, उदित शर्मा, पिंटू यादव, संतोष यादव सहित कई चालक मौजूद थे।...