रांची, अप्रैल 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड में बस चालकों के स्वास्थ्य की नियमित जांच व्यवस्था नहीं होती। यह बस चालकों की जागरुकता पर निर्भर करता है। बस चालकों के लिए यहां केवल ड्राइविंग लाइसेंस लेने के क्रम में स्वास्थ्य जांच होती है। यह जांच सभी लोगों के लिए होती है। जबकि, बस चालकों के लिए इसकी अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। इस मामले पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के क्रम में स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था है। यह विभिन्न आयु वर्ग के लिए अलग-अलग है। इसके तहत 40 वर्ष की आयु तक के व्यक्तियों के लिए स्व घोषित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होता है। जबकि, 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के क्रम में चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच का प्रमाणपत्र देना होता है। यह व्यवस्था ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकर...