रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। बस चालक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी के आवास पर मुलाकात कर ड्राइवरों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव राणा बजरंगी सिंह ने कहा कि ड्राइवरों के लिए बिरसा बस स्टैंड परिसर में नगर निगम द्वारा बनाए गए स्थल को संघ को आवंटित किया जाना चाहिए ताकि वहां से चालक-खलासियों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चालकों और खलासियों के इलाज में वाहन मालिक सहयोग नहीं करते, जबकि संघ अपनी सीमित राशि से मदद करता है। लेकिन वर्तमान में फंड की कमी के कारण संघ सरकारी सहायता की मांग कर रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष मोहम्मद महफूज, मोहम्मद इकरामुल हक और मोहम्मद यासीन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...