बागपत, अगस्त 13 -- विभिन्न रूट पर रोडवेज बसों के अनियमित संचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनसे से एक है बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग, जहां पर बस चालकों की मनमानी बदइंतजामी को बढ़ावा दे रही है। यहां डेढ से दो घंटे बैठकर यात्रियों को बसों के चलने का इंतजार करना पड़ता है। दरअसल, बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर चलने वाली बसों में 20 से अधिक गांवों के यात्री रोजाना सफर करते हैं। इस रूट पर गुराना, बड़ावद, फतेहपुर, नंगला, तितरौदा, धनौरा सिल्वर, कैडवा, कंबाला, गढ़ी सहित 20 से अधिक गांव शामिल हैं। इस मार्ग पर बसों का संचालन मनमाना ढंग से किया जा रहा है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। यात्रियों में हरेंद्र, धीरज, अंकित, आजाद, धर्मेन्द्र, मनोज ने बताया कि बड़ौत में तहसील गेट के पास बसों का संचालन होता है, लेकिन जब तक बस ...