आगरा, मई 22 -- अनुबंधित बस मालिकों और चालकों ने बुधवार को बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बसें खड़ी कर विरोध जताया। बस मालिकों का आरोप है कि एआरएम कासगंज प्रतिमाह अवैध वसूली कर रहे हैं। जबकि एआरआम का आरोप है कि, अनुबंधित बस चालक यात्री भरने के लिए मुख्य रोड पर जाम लगाते हैं, जिस पर पुलिस-प्रशासन की नाराजगी रोडवेज को सहनी पड़ती है। एआरएम के मुताबिक सुबह नौ अनुबंधित गाड़ियां रोड पर खड़ी थीं, जिन्हें लेकर समझाने पर चालक विरोध करने लगे। उनके मुताबिक रोड पर जाम नहीं लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अनुबंधित बस चालकों और मालिकों ने बसों को खड़ी करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। अनुबंधित बस चालकों की हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। बस मालिकों न...