बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं, संवाददाता। रोडवेज बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगायी जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। एंटी स्लीपिंग डिवाइस ड्राइवर को नींद आने की स्थिति में अलार्म बजाकर उसे जगाने का काम करेगी। एंटी स्लीपिंग डिवाइस ड्राइवर की आंखों और गतिविधियों पर भी नजर रखेगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बसों में यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाने का निर्णय लिया गया है। इस डिवाइस के लगने के बाद अगर बस चलाते समय ड्राइवर को झपकी आयी तो अलार्म बोलने लगेगा और ड्राइवर को सतर्क करेगा। एंटी स्लीपिंग डिवाइस को बस के एक्सीलेटर से भी जोड़ा जाएगा। बस ड्राइवर अगर एक्सीलेटर को दबाना छोड़ देगा या फिर जरूरत से अधिक दबाएगा तो ऐसी स्थिति में भी अलार्म बजना श...