नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से खूब रन बटोरे। रांची और रायपुर वनडे में शतक लगाने वाले विराट कोहली विशाखापटनम में भी अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी रहे और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली ने बताया कि इस सीरीज में रांची में लगाया शतक उनके लिए खास रहा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि वह खुश हैं कि दोनों (रोहित) टीम के लिए लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ''ईमानदारी से कहूं, जिस तरह से मैंने ये सीरीज खेला, ये मेरे लिए काफी संतोषजनक रहा है। मेरे दिमाग में अच्छा महसूस होता है। मैंने पिछले 2-3 साल में ऐसा नहीं खेला है। मैं ...