पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर, संवाददाता। बहराइच से पंजाब जा रही पांच दर्जन से अधिक सवारी से भरी बस हाईवे पर खराब हो गई। रातभर यात्री परेशान रहे। सुबह भी बस सही न होने पर गुस्साये यात्रियों ने हंगामा किया और पुलिस बुला ली। पुलिस चालक को कोतवाली ले गई और यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी बस की व्यवस्था करने को कहा। बहराइच, पलिया से दिल्ली पंजाब के लिए दर्जनों निजी बसें संचालित हो रही है। शुक्रवार को एक निजी बस बहराइच से पंजाब जा रही थी। बस में लगभग 65 यात्री सवार थे। पूरनपुर खुटार रोड पर मुजफ्फरनगर मोड़ के पास एक ढाबे पर शुक्रवार की रात बस खराब हो गई। काफी प्रयास के बाद भी बाद स्टार्ट नहीं हुई। इससे यात्री परेशान हो गए। यात्रियों ने ढाबे पर ही जैसे तैसे रात गुजारी। चालक यात्रियों को कुछ देर में ही बस ठीक होने का आश्वासन देता रहा। सुबह यात्...