कन्नौज, दिसम्बर 11 -- कन्नौज। रोडवेज सेवाओं की बदहाल स्थिति एक बार फिर यात्रियों के सामने मुसीबत बन गई। बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें यात्री और पुलिस कर्मी बस में धक्का लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो शहर के सरायमीरा इलाके के अंधी मोड़ का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा कि परिवहन निगम के कन्नौज डिपो की बसों के क्या हाल हैं। गनीमत रही कि बस शहर में आकर खराब हुई कहीं सफर के दौरान रास्ते में बस खराब हुई होती तो यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाती। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। बताया जा रहा है कि दोपहर में कन्नौज डिपो की एक रोडवेज बस शहर के अंधी मोड़ पर अचानक खराब हो गई। बस के बीच सड़क पर खड़े हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और पूरे इलाके में जाम की स्थिति पैद...