नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा SUV का इंतजार अब खत्म होने के करीब है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लॉन्च से पहले अब ई-विटारा कंपनी के शोरूम पर पहुंचने लगी है। इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। कंपनी इसे कई मौके पर अलग-अलग इवेंट में पेश कर चुकी है। इस इलेक्ट्रिक SUV को गुजरात प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यहां से ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी बेचा जाएगा। कुछ नेक्सा डीलर्स ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में ई-विटारा का सीधा मुकाबला टाटा कर्व EV, हुंडई इलेक्ट्रिक क्रेटा और एमजी जेडएस EV जैसी अन्य FWD कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट इलेक्ट्रिक SUV से होगा। मारुति सुजुकी ई-विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतेंमारुति सुजुकी ई विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतों की बात करें तो सिग्मा (49kWh) की एक...