गुड़गांव, मई 18 -- रेवाड़ी। रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव माजरा बस स्टैंड के पास बीती देर रात को प्राइवेट बस और कैंटर की भिंड़त में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की जहां मौत हो गई, वहीं 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मौके पर कैंटर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दिल्ली पुलिस में तैनात राजस्थान के हुडिया जैतपुर निवासी सिपाही अतुल यादव रेवाड़ी से अपने गांव जाने के लिए बीती रात प्राइवेट बस में सवार हुआ था। यह बस जब रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव माजरा के पास सवारियों को उतारने के लिए रूकी तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया। इस टक्कर में सिपाही अतुल ...