बदायूं, मई 1 -- गांव की बारात में आई बस के हेल्पर ने देर शाम एक किशोरी को बुलाकर अश्लील हरकत कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हेल्पर को दबोच कर जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देर रात तक किशोरी के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव में एक बस से बारात आई थी। बस गांव के बाहर खड़ी थी। जहां खेलते हुए 13 वर्षीय एक किशोरी बस के पास पहुंच गई। बस के हेल्पर ने उसे बुलाकर अश्लीलता शुरू कर दी और उसे जबरन खींचकर मक्का के खेत में ले जाने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हेल्पर को दबोच लिया। इसी बीच परिजन भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...