रांची, अगस्त 25 -- रांची। रांची के एक बस के मैनेजर दीपक मिश्रा के साथ बदमाशों ने मारपीट की। पिस्टल के बल पर 60 हजार रुपए लूट लिया। घटना 21 अगस्त की है। दीपक मिश्रा ने रविंद्र यादव, संदेश कुमार और विकास यादव के विरूद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह बस लेकर टाटीसिलवे पार करने के बाद नेवरी रिंग रोड पहुंचे थे, तभी सभी बदमाश चार पहिया वाहन से पहुंचे और उनके बस को रुकवा दिया। बस में घुसकर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर लूटपाट की। धमकी दी कि पुलिस को शिकायत करने पर जान से मार दिया जाएगा। तीन महीने पहले भी बदमाशों से बस का बकाया पैसा मांगा था। इस दौरान बदमाश रविंद्र ने उनके साथ फोन पर गाली-गलौज की। अपराधी लवकुश शर्मा का नाम लेकर जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...