मिर्जापुर, मई 31 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोडवेज बस के धक्के से जख्मी युवक की वाराणसी में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई जबकि जख्मी पत्नी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनभद्र जिले के मारकुंडी के बेलखर गांव निवासी 45 वर्षीय श्याम कुमार बाइक से पत्नी 40 वर्षीय ज्योति के साथ 23 मई को अपने बहन के घर मिर्जापुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राजगढ़ थाना क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया था। यहां डाक्टरों ने दंपति की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया था। परिजन घायल दंपती को लेकर वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराए थे। यहां उपचार...