सोनभद्र, अगस्त 12 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअरिया चपकी मोड़ के समीप पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार की रात में बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की सोमवार की रात में उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उसका उपचार वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। बताया जा रहा है कि वाराणसी से बीजपुर एक निजी बस जा रही थी। बभनी-बीजपुर मार्ग पर बीते बृहस्पतिवार को रात में करीब 11 बजे महुअरिया -चपकी के पास बाइक सवार 25 वर्षीय रामअवतार पुत्र भगवान सिंह निजी बस की चपेट में आ गया था। धक्के के बाद बाइक सवार बस में फंस गया और घसीटता हुआ करीब एक किलोमीटर दूर तक चला गया था। बस में सवार लोगों के शोर मचाने पर चालक बस खड़ा करके वहां से फरार हो गया था। ग्रामीणों की इसकी सूचना पर बभनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक...