गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में मंगलवार को बस के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल झिंझरी मोहल्ला निवासी सुनील रवानी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। बस के धक्के से घायल सुनील के दोनों पैर में गंभीर चोट आयी है। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बक्सीडीह रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर नगर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान धक्का मारने वाली बस दिलीप मोटर के मालिक भी वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को घायल का इलाज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए औ...