कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश जयसवाल घायल हो गए थे। जिनकी मौत इलाज के क्रम में रविवार की शाम में हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन में सौंप दिया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर सड़क हादसा का केस बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश जयसवाल पंचवटी से चिल्ड्रन पार्क की ओर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। हृदयगंज चौक पर किसी की आवाज सुनकर वे सड़क पार करने लगे। इसी दौरान कटिहार से भागलपुर जा रही बस ने उन्हें टक्कर मारने से उनका सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसके बाद केएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में पहले वह कोमा में चला गया था। इसके बाद उस...