रुद्रपुर, मई 18 -- काशीपुर संवाददाता। बस के द्वारा टेंपो में टक्कर मारने के मामले में घायल हुए चालक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। महुआखेड़ा गंज मोहल्ला शक्ति चौराहा निवासी कासम अली पुत्र मुंसफ अली ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि 17 मई की सुबह उसका भाई असगर अली टेंपो से बच्चों को तारावती स्कूल छोड़ने जा रहा था। टेंपो में दो छात्राएं बैठी थी। इस दौरान भगवती विद्या मंदिर स्कूल के पास उसका भाई अपनी साइड में एक अन्य छात्रा के इंतजार में टैंपो लेकर खड़ा था। तभी काशीपुर की तरफ से एक अनियंत्रित बस आई और टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते टेंपो 8 फीट नीचे खाई में गिर गया। जहां दोनों छात्राएं और उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बस चालक के खिल...