आगरा, मार्च 14 -- किसान यूनियन टिकैट के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में आयोजित महापंचायत में भाग लेने के लिए आगरा से बड़ी संख्या में किसानों का रैला पहुंचा है। भाकियू के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया में भी पदाधिकारियों के साथ जाने के लिए बस कि थी। पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। इस पर भाकियू जिलाध्यक्ष स्वयं ड्राइवर सीट पर बैठ गए। वे खुद बस चलाकर दिल्ली कि और निकल लिए। बस में सवार सभी पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए दिल्ली कि ओर बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...