उन्नाव, अक्टूबर 12 -- असोहा। नवाबगंज टोल टैक्स के पास शनिवार शाम पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस के झोंके से स्कूटी बेकाबू होने से गिरकर दम्पति जख्मी हो गए। हादसे में पत्नी की हालत नाजुक होने इलाज दौरान रविवार सुबह लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जबकि जख्मी पति का इलाज चल रहा है। क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र रावत अपनी पत्नी ममता के साथ उन्नाव से शनिवार शाम को स्कूटी से वापस घर आ रहे थे। नवाबगंज टोल टैक्स के पास पीछे आ रही तेज रफ्तार बस के हवा के झोंके से स्कूटी का बेकाबू होने से दोनों गिरकर जख्मी हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जख्मी दम्पति को नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद ममता की हालत चिंताजनक देख मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। यहां रविवार सुबह ममता की हालत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो ग...