रिषिकेष, नवम्बर 24 -- नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मंदिर के पास हुए बस हादसे के छह घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। घायलों का उपचार संस्थान के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। किसी का हाथ फ्रैक्चर है तो किसी के पसलियों में चोट हैं। घायलों की तमाम तरह की जांचों के साथ ही उन्हें उपचार संस्थान के चिकित्सकों की टीम देने में लगी हुई है। वहीं, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम भी एम्स में ही किया जाएगा। फिलहाल शवों को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है। सोमवार दोपहर में नरेंद्रनगर से सड़क मार्ग से लाकर घायल, शिवकुमार, दीपक्षा, राकेश कुमार, चेतन दीया, दीप शिखा और माधुरी को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से घायल ज्यादा कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। चेतन ने बताया कि हादसे के वक्त में बस में बैठे ही थे कि अचानक बस अनियंत्रित हो गई।...