रांची, जुलाई 31 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के राधा मंदिर मुंडागढ़ा रेलवे अंडरपास के पास स्थित ट्रैक से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान पलामू के तरहसी निवासी 30 वर्षीय हदीस अंसारी के रूप में की गई। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। इसके बाद वे सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस संबंध में मृतक के पिता जरूमुद्दीन अंसारी ने बताया कि बुधवार की रात उनके बेटे हदीस ने फोन कर अपनी मां से पासपोर्ट मांगा था, वह विदेश जाना चाहता था। हदीस ने आखिरी फोन अपनी मां और पत्नी को किया था। उन्होंने पुलिस ने गुहार लगाई है कि मामले की अच्छी तरह से जांच हो। आशंका है कि किसी बात से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली ह...