नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी स्थित बस स्टैंड पर खड़ी निजी बस में शव मिलने से सोमवार सुबह हड़कंप मच गया। उसकी पहचान बस में काम करने वाले सहायक (हेल्पर) 32 वर्षीय शिवा के रूप में हुई है। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और शव बस की केबिन में बाईं ओर की सीढ़ियों पर पड़ा मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 7.52 बजे नंदनगरी थाने में मामले की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो मौके पर एक निजी टूरिस्ट बस 212 स्टैंड के पास खड़ी मिली। बस के अंदर एक व्यक्ति का शव था, जो बुरी तरह से क्षत विक्षत हालत में था। कुछ ह...