गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। बस के इंतजार में खड़े कंपनीकर्मी को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया। घायल कर्मी की मौत हो गई। आरोपी चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सेक्टर-37 थाना पुलिस को दी शिकायत में हेलीमंडी के जयप्रकाश ने बताया कि उसका भाई वेदप्रकाश फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में काम करता था। वह पिछले 17 साल से हेलीमंडी से प्रतिदिन अपने साथियों के साथ निजी वाहन से एनएच-48 द्वारका एक्सप्रेक्स फ्लाईओवर के नीचे तक आता था। वहां से फरीदाबाद के लिए अलग से साधन पकड़ता था। वह शुक्रवार की सुबह करीब सवा छह बजे द्वारका एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के नीचे फरीदाबाद जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जयपुर की तरफ से आए एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसे कुचल दिया। लोगों ने वेदप्रकाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घो...