फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 19 -- फर्रुखाबाद। गुरुवार को स्लीपर बस में जिला हरदोई के थाना सांडी क्षेत्र के नया गांव निवासी युवक रामवरन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में दूसरे दिन बस चालक और परिचालक थाना कादरीगेट में पुलिस की निगरानी में हैं। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। रामवरन किस जगह से बस में चढ़ा था, बस कहां-कहां रुकी और रास्ते में क्या कुछ संदिग्ध गतिविधि हुई, इसे लेकर पुलिस चालक और परिचालक से लगातार पूछताछ कर रही है। एटा जिले के थाना अलीगंज के गांव भरापुरा निवासी चालक विवेक और परिचालक चन्दन को पुलिस ने घटनास्थल से ही िनगरानी में ले लिया था। थाना प्रभारी चंद्रिकाप्रसाद ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। ऐसे में पुलिस अपनी ओर से ही सभी तथ्यों की पड़ताल कर रही है ताकि मौत की असल वज...