कुशीनगर, फरवरी 23 -- कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बस कुछ ही देर में सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे। इसमें विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क, ऑल इंडिया रेडियो, समाचार वेबसाइट और न्‍यूज ऑन एआईआर मोबाइल एप पर प्रसारित होगा। इसके साथ ही मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...