चंडीगढ़, सितम्बर 21 -- पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं को हर माह 1100 रुपए देने के अपने चुनावी वादे को जल्द ही पूरा करने जा रही है। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि अगले साल से महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए मिलने लगेंगे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अगले साल 2026 का बजट पारित होने के बाद प्रदेश की महिलाओं को सरकार के वादे के अनुसार 1100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भगवंत मान ने घोषणा की थी कि महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के साथ हर महीने 1100 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इनमें से मुफ्त सफर का वादा आम आदमी पार्टी ने पूरा कर दिया था लेकिन दूसरा वादा अब तक अधूरा है। सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि आप सरकार इस योजना को लागू करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण सरकार की प्राथम...