भोपाल, जून 5 -- इन दिनों मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी ने लोगों को राहत की खबर लेकर आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं मॉनसून को लेकर भी अपडेट सामने आया है। हालांकि इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।आज गर्मी करेगी परेशान आज मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सूरज देवता आग बरसाने के मूड में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, खजुराहो, और सागर जैसे उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भोपाल और इंदौर में भी पारा 41 डिग्री के आसपास मंडरा रहा है। हवाओं में नमी की कमी और लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम? तापमान 41 डिग्री, आसमान साफ, लेकिन शा...